केंद्रीय बजट में हरियाणा को सिर्फ ठेंगा मिला : मान
चरखी दादरी। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के दौरान बुधवार को गांव मकड़ाना, टिकान कलां, खेड़ी सनवाल, गोठड़ा, संतोखपुरा, नोसवा, दातौली, बालरोड़, बलाली और कलाली गांव में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में हरियाणा को सिर्फ ठेंगा दिखाया गया है।
कहा कि कांग्रेस की लहर चलते ज्यादा उम्मीदवारों की चकाचौंध में मतदाता भी अपनी जिम्मेदारी समझें। कांग्रेस की सोच के मुताबिक लोग निसंकोच मजबूत और योग्य उम्मीदवार की चर्चा करें। इस दौरान अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान, सरपंच सुरेश, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, सुखबीर ठेकेदार, भूप कटारिया व विरेंद्र डूडी आदि मौजूद रहे।
चरखी दादरी के बाढड़ा हलका में बुधवार को ग्रामीण सभा संबोधित करते पूर्व सीपीएस रणसिंह मान।