शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को दिये यथाशीघ्र एक्शन लेने के निर्देश
चरखी दादरी। डीसी मनदीप कौर ने समाधान शिविर के दौरान आने वाली शिकायतों पर यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए समाधान करने के निर्देश दिये। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में डीसी ने अधिकारियों के साथ जनसमस्याएं सुनी और कहा कि नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर 48 शिकायतें दर्ज हुई जिनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं, नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं, पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो वह शिविर में लाई जा सकती है। जिन समस्याओं के मौके पर ही निदान संभव होता है उनका समाधान किया जा रहा है व अन्य समस्याओं के मामलों में यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए निर्धारित समय में समाधान के निर्देश दिए जाते हैं।
चरखी दादरी में बुधवार को समाधान शिविर में जनसमस्याएं सुनती डीसी मनदीप कौर।