शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की सुनीता केजरीवाल को नसीहत, पति को सुशिक्षित करें ताकि कारागार का खेल खत्म हो जाये
: आप पार्टी द्वारा शिक्षा की गारंटी बोलने से नहीं हरियाणा सरकार धरातल पर लागू करेगी
: सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होने के चलते कुछ स्कूलों को बंद करने का लिया फैसला
चरखी दादरी। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल द्वारा दिल्ली माडल पर शिक्षा सहित पांच गारंटी हरियाणा में लाने पर नसीहत दी है। मंत्री कहा कि पहले सुनीता केजरीवाल अपने पति अरविंद केजरीवाल को सुशिक्षित करें। ताकि कारागार का खेल खत्म हो जाये। शिक्षा की गारंटी बोलने से नहीं होती बल्कि हरियाणा सरकार योजनाओं को धरातल पर लागू करती है। प्रदेश में बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार की ओर से व्यापक योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा दादरी के जनता कालेज सभा में एसएमसी के ट्रेनिंग एवं कांफ्रेंस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंची थी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन कमेटियों बैठक लेते हुए विभिन्न स्कूलों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया। अध्यापकों ने जहां टीचिंग लर्निंग मैटरीयिल को पढ़ाने वाले मैटीरियल की स्टालें लगाई वहीं छात्रों ने स्टालों के माध्यम से अपनी खास गतिविधियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अभिभावकों से सीधा संवाद किया और टीचर व विद्यार्थियों के बीच बेहतर माहौल में पढ़ाई करवाने की बात कही। मंत्री सीमा त्रिखा ने मीडिया से भी बातचीत की। मंत्री ने आप पार्टी द्वारा शिक्षा को लेकर दिये जा रहे बयान पर पलटवार कर कहा कि पहले मैं गुड़ खाना छोडूंगी, तभी किसी से बोलूंगी। जो सरकार के पास साधन हैं उसी अनुसार ही शिक्षा का स्तर चलेगा। सरकार की ओर से शिक्षा को बेहतर बनाने के प्रसास किये जा रहे हैं। स्कूल अपग्रेड बारे आती समस्याएं तो आती हैं, स्ट्रेक्चर तैयार होने के बाद ही स्कूल अपग्रेड किये जाएंगे। वहीं एक सवाल के जवाब में कहा कि कोचिंग सेंटरों पर कोई पाबंधी नहीं है, अभिभावक इच्छानुसार बच्चों को भेजते हैं। कनीना बस हादसे के बाद ठोस व्यवस्था बनाई है। वहीं स्कूल संचालकों से एफिडेविट लेकर हादसों से संबंधित दिशा-निर्देश दिये गये हैं। यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होने के चलते कुछ स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।