पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने बौंद कलां गांव में जनसमस्याएं सुनते हुए दी जानकारी
चरखी दादरी। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि दादरी क्षेत्र में उनके हक के अनुसार पूरा नहरी पानी मिलेगा। आगामी कुछ दिनों बाद नहरों में पूरा पानी छोड़ा जाएगा। नहरी पानी से जहां गांवों के जलघरों को पानी से लबालब किया जाएगा वहीं धान की बिजाई के दौरान खेतों में पानी की कमी पूरी होगी।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने बुधवार को गांव बौंद कलां में ग्रामीणों से जनसमस्याएं सुनने के दौरान ग्रामीणों ने पानी समस्या बारे अवगत करवाया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार व अधिकारियों के माध्यम से उनको हक का पानी मिलेगा। सांगवान ने बताया कि नहरों की क्षमता अनुसार पूरा पानी उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है।
वहीं पिछले दिनों दादरी दौरे के दौरान सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव से भी मुलाकात के दौरान क्षेत्र में पर्याप्त नहरी पानी को लेकर चर्चा हुई थी। इस बार 28 जुलाई तक नहरों में पानी आने की पूरी संभावना है और पानी पूरा मिलेगा। इस अवसर पर पंच राजेंद्र सिंह, मामन सिंह, संजय, अशोक जोगेंद्र पंच, जयभगवान शर्मा व रामौतार इत्यादि उपस्थित रहे।