पूर्व मंत्री निहाल तक्षक के पौत्र संजीव तक्षक ने प्रेस वार्ता कर अधिकारियों की कार्य शैली पर उठाये सवाल
Charkhi Dadri News : पेप्सू के दौरान शिक्षा सहित कई मामलों के मंत्री रहे निहाल सिंह तक्षक के पौत्र व सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता संजीव तक्षक ने दादरी क्षेत्र में ओवरलोडिंग घोटाला का पर्दाफाश करते हुए अधिकारियों की कार्यशैली पर कई आरोप लगाये। साथ ही करोड़ों रुपए के ओवरलोडिंग के नाम पर सरकार को चूना लगाने के मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठाई। स्पष्ट किया कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लेना चाहिए।
Charkhi Dadri News : ओवरलोडिंग से सरकार को करोड़ों का लग रहा चूना, सीबीआई जांच की मांग
अधिवक्ता संजीव तक्षक ने सोमवार को चंडीगढ में प्रेस वार्ता करने के बाद दादरी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और सरकार से ओवरलोडिंग घोटाला की सीबीआई से जांच करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि हरियाणा में भृष्टाचार चरम सीमा पर है। तत्कालीन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भी मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई थी। बताया कि चरखी दादरी क्षेत्र में ओवरलोडिंग के चलते जहां हर वर्ष करोड़ों का नुकसान हो रहा है वहीं ओवरलोडिंग के कारण प्रति वर्ष अनेक लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट में पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन के बाद हरियाणा सरकार ओवरलोडिंग के मामले में कुछ सख्त जरूर हुई है लेकिन अभी भी ओवरलोडिंग के मामले में घोर भ्रष्टाचार जारी है।