पेरिस से विनेश फोगाट ने एक्स हैंडल पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मदद मांगी
चरखी दादरी : अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर विनेश फोगाट से जहां पूरे देश को पेरिस ओलंपिक में मेडल की आश है वहीं विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट का फ्रांस दूतावास द्वारा वीजा रद्द कर दिया। ऐसे में जहां विनेश ने एक्स हैंडल पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से भाई का वीजा बनवाने की मदद मांगी है वहीं भाई हरविंद्र फोगाट ने वीजा रद्द होने की पूरी सच्चाई बताते हुए मीडिया के माध्यम से फ्रांस सरकार से भी वीजा बनवाने की मांग उठाई।
बता दें कि चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी विनेश फोगाट टोक्यो व रियो ओलंपिक में चोट के चलते देश के लिए मेडल नहीं जीत पाई। इस बार विनेश ने अपने परिवार के सामने ओलंपिक में अपना बेहतर प्रदर्शन कर देश को मेडल दिलाने के लिए मैदान में उतरने का सपना है। विनेश फोगाट इस बार कुश्ती के 50 किलोग्राम भारवर्ग में मेडल की प्रबल दावेदार हैं। वह चाहती हैं कि खेलों के महाकुंभ में उनका परिवार उनके साथ रहे और उन्हें खेलता हुए देखे। इसी दौरान उनके भाई हरविंद्र फोगाट का फ्रांस दूतावास द्वारा वीजा रद्द कर दिया। भाई हरविंद्र फोगाट ने बताया कि 13 जुलाई को उसने वीजा के लिए अप्लाई किया था। मगर फ्रांस दूतावास द्वारा कुछ शर्तें लगाते हुए अस्वीकार कर दिया।
विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट ने बताई सच्चाई, कैसे हुआ वीजा रद्द
अब फिर से उसने 29 जुलाई को वीजा के लिए अप्लाई किया है। बहन विनेश का ओलंपिक में हौंसला बढ़ाने के लिए वह पेरिस में जाना चाहता है। इसलिए ही बहन विनेश ने भी उसका वीजा बनवाने के लिए एक्स हैंडल पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मदद मांगी है। साथ ही फ्रांस की सरकार के सामने गुहार लगाई है। उन्होंने भारत में मौजूद फ्रांस के दूतावास से अपील करते हुए वह कहा है कि वह उनके भाई को वीजा दे दें ताकि वह विनेश के मैचों के समय पेरिस में मौजूद रह सके।