राहुल नरवाल ने संभाला डीसी का चार्ज
चरखी दादरी : दादरी के नवनियुक्त उपायुक्त डा. राहुल नरवाल ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। राहुल नरवाल 2016 बैच के आईएएस हैं और वे फतेहाबाद में उपायुक्त के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। दादरी पहुंचने पर सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, बाढड़ा के एसडीएम सुरेश कुमार, एसडीएम नवीन कुमार व नगराधीश आशीष सांगवान सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने नवनियुक्त उपायुक्त का स्वागत किया।
दादरी में पहले रह चुके एडीसी
डीसी नरवाल के लिए दादरी ज्यादा नया नहीं हैं। वे वर्ष 2020- 2021 में दादरी में एडीसी के तौर पर भी सेवाएं दें चुके हैं। उपायुक्त ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जिला में जो भी विकास कार्य चल रहें हैं, उन्हें जल्द से जल्द तय समय सीमा में पूरा करवाने की होगी।
चरखी दादरी में मंगलवार को उपायुक्त का कार्यभार संभालते डा. राहुल नरवाल।