Bigg Boss OTT 3 से कितने कमाकर आउट हुईं शिवानी कुमारी?
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवानी कुमारी को हर एक एपिसोड के 50,000 रुपये मिलते थे और वह शो से 18.5 लाख रुपये लेकर बाहर आई हैं। इन पैसों का शिवानी क्या करने वाली है उन्होंने ये भी बताया है। लोग बोले- साजिश के तहत शिवानी को किया गया बाहर, फैंस में उदासी, गांव में भी सन्नाटा
बिग बॉस ओटीटी 3’ फिनाले के करीब पहुंच चुका है और शो में पिछले ही हफ्ते डबल एविक्शन हुआ है। विशाल पांडे और शिवानी कुमारी दोनों ही शो से बाहर हो गए हैं। शिवानी कुमारी शो से बाहर होने पर फूट फूटकर रोईं और अब बाहर आने के बाद उन्होंने मेकर्स पर बायस होने का आरोप भी लगाया है। भले ही शिवानी शो के फिनाले के करीब आकर एलिमिनेट हो गईं, लेकिन वह अपने साथ मोटी रकम लेकर बाहर हुई हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक शिवानी कुमारी की एक एपिसोड की फीस लगभग 50,000 थी। अगर ये सच है तो शिवानी अपने साथ 18.5 लाख रुपये लेकर शो से आउट हुई हैं। शो का विनिंग प्राइज 25 लाख है और शिवानी ने इससे कुछ ही कम की कमाई की है।
बिग बॉस की कमाई का क्या करेंगी शिवानी?
शिवानी ने अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर लाइव आकर फैंस से बात की और बताया है कि वह बिग बॉस में मिली उनकी फीस का क्या करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि वह गरीब लड़कियों को पढ़ने में मदद करेंगी। शिवानी ने कहा कि शो जीतना उनका सपना था जो पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा है कि मेकर्स ने उनके साथ भेदभाव किया है, जिनको शो से बाहर का रास्ता देखना था वह शो में हैं और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। शिवानी ने घर में अपने रिश्तों पर भी बात की। शिवानी ने कहा कि लवकेश कटारिया, सना मकबूल और विशाल पांडे उनके खास दोस्त है और हम सब मिलकर मस्ती करते थे। इसके साथ ही उन्होंने शो में जो लोग उन्हें नहीं पसंद करते उनमें रणवीर शौरी का नाम लिया और कहा कि मैंने कई बार उनसे माफी मांगी फिर भी वो मुझे पसंद नहीं करते।
अरमान-रणबीर पर लगाए आरोप
शिवानी का कहना है कि रणबीर शौरी और अरमान मलिक उनपर कमेंट किया करते थे। उनके मुताबिक इन दोनों को लगता था कि वह सब कैमरे के लिए कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। इसके साथ ही शिवानी ने कहा कि अरमान उनका ब्रेनवॉश करने की कोशिश करते थे।