विधानसभा चुनाव में जनता मांगेगी भाजपा सरकार से हिसाब : नंबरदार
चरखी दादरी : फोगाट खाप के पूर्व प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि आज हरियाणा के हालात अत्यंत विकट हो चले हैं। आम नागरिक जहां रोजना परेशानियेां से जूझ रहा है वहीं उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि अपना दुखडा किसके सामने जाकर रोए। ऐसे हालातों में प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार से हिसाब मांगेगी।
बलवंत नंबरदार ने बुधवार को गांव डुडीवाला किशनपुरा, डुडीवाला नंदकरण, अटेला, बरसाना, रामपुरा, सारंगपुर में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। कहा कि जनविरोधी सरकार ने पिछले दस साल के कार्यकाल से जिस प्रकार प्रत्येक आम नागरिकों के हितों पर कुठारघात कर अनपा मनमाना रवैया अपनाया है। अब जनता सरकार के रवैये को सहन करने के मूड में नहीं है और बदलाव करते हुए कांग्रेस की सरकार बनाएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के सीएम बनेंगे और जलहित के लिए अनेक योजनाओं को धरातल पर लागू किया जाएगा।