मनु भाकर के नैनिहाल को गोल्ड का मलाल, दो मेडलों की जीत से बना रिकार्ड पर खुशी
चरखी दादरी : पेरिस ओलंपिक के दौरान चरखी दादरी की भांजी मनु भाकर के नैनिहाल में मेडलों की हैट्रिक बनाने की आश को लेकर जहां पूरे जश्न की तैयारियों के साथ मैच पर नजरे टिकी हुई थी वहीं नैनिहाल को मनु की हैट्रिक नहीं बनने पर मलाल रहा। हालांकि मनु द्वारा दो मेडलों के साथ रिकार्ड बनाने पर नैनिहाल में नाच-गाते हुए पूरा जश्न मनाया और मिठाइयां बांटते हुए भविष्य में होने वाले ओलंपिक में मनु से गोल्ड मेडल जीतने की आश जताई।
ओलंपिक में मेडलों का हैट्रिक नहीं बना पाई मनु, दो मेडल जीतने पर नैनिहाल में मनाया जश्न
बता दें कि ओलंपिक खेलों के शूटिंग में तीसरी बार मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही मनु भाकर के मैच को लेकर चरखी दादरी नैनिहाल में पूरी तैयारियां की गई थी। महिलाएं नाचते-गाते भांजी मनु से मेडलों की हैट्रिक को लेकर लगातार एलइडी से मैच देखते हुए हौंसला बढ़ा रही थी। मेडल जीतने के मात्र एक प्वाइंट के चलते मनु को चौथा स्थान मिला तो नैनिहाल में एक बार तो सन्नाटा छा गया था। बावजूद इसके भांजी मनु द्वारा ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने की खुशी में जश्न मनाया। मैच के दौरान महिलाओं ने हरियाणवी संस्कृति अनुसार अपना जश्न मनाया। मनु की नानी सावित्री देवी ने तो जश्न के लिए गुलगुले, पकौड़े, हलवा व चूरमा भी तैयार किया था।
नानी, मामी व मामा ने मनु के मैच को ऐतिहासिक मनाने के लिए पूरी तैयारियां की थी
नानी ने कहा कि मनु बेटी की उम्र अभी छोटी है और इस उम्र में बेटी ने दो मेडल जीतकर रिकार्ड बनाया है हालांकि उसे बेटी द्वारा मेडलों की हैट्रिक बनाने का मलाल है। वहीं मामा सोमवीर व युद्धवीर सिंह ने कहा कि उनकी भांजी मनु भाकर का बचपन नैनिहाल में बीता है। बेटी से ओलंपिक में गोल्ड के साथ हैट्रिक बनाने की आश थी। फिर भी छोटी उम्र में उपलब्धि मिलने की खुशी है और दो मेडल जीते हैं। दो मेडलों की खुशी में नैनिहाल में खुशियां मनाई जा रही हैं। हैट्रिक नहीं बनाने का मलाल बताते हुए कहा कि मनु अब 2029 में देश के लिए गोल्ड मेडलों की झड़ी जरूर लगाएगी।