विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने के बाद दिनभर कोर्ट के फैसले का इंतजार करते रहे परिजन
चरखी दादरी : पेरिस ओलिंपिक में फाइनल मुकाबले से पहले अधिक वजन के चलते विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने के मामले में कोर्ट आफ आर्बिट्रेशन फार स्पोर्ट्स में सिल्वर मेडल देने से संबंधित दायर याचिका पर फैसले को लेकर दिनभर परिजन व खेल प्रेमी इंतजार करते रहे। साथ ही मीडिया में आने वाली पल-पल की खबरों पर नजरें रखें हुए थे।
महावीर फोगाट बोले- कोर्ट हमारे हक में देगा फैसला, फेडरेशन ने किया अच्छा वकील
विनेश के ताऊ व द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने कहा कि कोर्ट हमारे हक में देगा फैसला देगा और फेडरेशन ने अच्छा वकील किया है तो उम्मीद बाकी है। बता दें कि रेसलर विनेश फोगाट मामले को लेकर शुक्रवार को दिनभर परिजनों व ग्रामीणों को बेटी के फैसले को लेकर आश व उम्मीद थी। गांव से लेकर नेशनल मीडिया तक विनेश के मामले को लेकर लगातार चर्चाएं चली। विनेश के ताऊ व द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट भी खेल एकेडमी में साथियों के साथ फैसले की अपडेट लेते रहे। पहले चर्चा थी कि विनेश द्वारा दायर की गई याचिका पर सीएएस द्वारा शुक्रवार दोपहर तक सुनवाई होगी। वहीं बाद में सीएएस द्वारा जारी की गई प्रेस बयान में बताया कि विनेश के मामले को लेकर ओलिंपिक खत्म होने से पहले फैसला आ जाएगा। वहीं पहलवान महावीर फोगाट ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सीएएस द्वारा विनेश को न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट द्वारा विनेश के हक में फैसला दिया जाता है तो ओलिंपिक में कुश्ती के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक इवेंट में दो खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल दिया जाएगा।