एसडीएम ने सिविल अस्पताल में किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी नदारद मिले
Charkhi Dadri News : एसडीएम नवीन कुमार ने मंगलवार को सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां कुछ कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले वहीं कई कर्मचारी निर्धारित वर्दी में नहीं थे। लैब में कुछ टेस्ट भी नहीं हो रहे थे तो साफ-सफाई की भी खामियो मिली। एसडीएम ने कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने और खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
एसडीएम नवीन कुमार ने मंगलवार सुबह सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और इमरजेंसी वार्ड सहित ओपीडी व वार्डों के अलावा लैब का भी दौरा किया। उन्होंने स्टाफ व मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारियां ली। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दुरुस्त करने बो स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दियेद। इस अवसर पर कार्यवाहक सिविल सर्जन डा. आशीष मान, डीपीएम संजय इत्यादि भी मौजूद रहे।