दादरी में 7 को होगी आप की परिवर्तन रैली, पंजाब सीएम करेंगे शिरकत : कुंडू
चरखी दादरी : आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व रोडवेज जीएम धनराज कुंडू ने कहा कि दादरी की नई अनाज मंडी में सात अगस्त पार्टी की परिवर्तन रैली ऐतिहासिक होगी। रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान मुख्यातिथि होंगे और रैली प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदलने का काम करेंगी। आप जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू ने शनिवार को रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी में कार्यकर्ताओं से चर्चा की और कहा कि प्रदेश की जनता ने दिल्ली व पंजाब सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए हरियाणा में बदलाव का मन लिया है।
आप पार्टी की सरकार बनाकर प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर बनाना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि आप की सरकार बनने पर प्रदेश में अच्छी व निशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को प्रतिमाह भत्ता, निशुल्क बिजली व बुजुर्गों का मान सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर राजेंद्र प्रजापत, रामलाल प्रजापत, भूपेंद्र कुमार, पवन, मुकेश कलानौर, राजू, दिनेश डाला, महेश गुप्ता, चंद्रभान भी मौजूद रहे।