फोगाट परिवार में फूट ना डालें भूपेंद्र हुड्डा, परिवार एक है : बबीता फोगाट
चरखी दादरी : दंगल गर्ल व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने विनेश को राज्यसभा का सदस्य बनाने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष किया है। कहा कि भूपेंद्र हुड्डा राजनीतिक स्टंट करते हुए फोगाट परिवार में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि उनके परिवार में फूट ना डालें हुड्डा, परिवार एक है और एक ही रहेगा। साथ ही उन्होंने बहन विनेश फोगाट को कुश्ती से संन्यास नहीं लेने का आह्वान किया।
बबीता फोगाट ने विनेश को राज्यसभा का सदस्य बनाने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर किया कटाक्ष
बबीता फोगाट ने बृस्पतिवार को अपने दादरी निवास पर पत्रकारों से बात की और कहा कि ओलंपिक में विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने व विनेश के कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला हैरान कर देने वाला है। विनेश को हौसला नहीं तोड़ना चाहिए, न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा। बबीता ने कहा कि विनेश के संन्यास वापस लेने को लेकर परिवार के साथ मनाया जाएगा।
खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति कर रहे भूपेंद्र हुड्डा
वहीं उन्होंने विनेश को राज्यसभा का सदस्य बनाने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर कहा कि हुड्डा ने अपने सीएम कार्यकाल में खिलाड़ियों से अन्याय किया। खिलाड़ियों को अपना हक पाने के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ा था। बबीता ने विनेश को लेकर सीएम नायब सैनी द्वारा की गई घोषणा का स्वागत भी किया।