NHM कर्मचारियों ने वर्क सस्पेंड कर प्रदर्शन किया, 26 से बड़े आंदोलन की चेतावनी
चरखी दादरी। एनएचएम कर्मचारियों ने बुधवार को दो घंटे का पेन डाउन वर्क सस्पेंड कर सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना देकर की नारेबाजी। इस दौरान उन्होंने प्रधान सोमबीर शर्मा की अगुवाई में डिप्टी सीएमओ डा. नरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो 26 जुलाई से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
एनएचएम कर्मचारी संघ जिला प्रवक्ता संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया कि बार-बार सरकार को अवगत कराने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और जरूरत पड़ने पर हड़ताल पर चले जाएंगे।
चरखी दादरी में बुधवार को मांगों के संदर्भ में प्रदर्शन करते एनएचएच कर्मी।