भाजपा से हरियाणा मांग रहा हिसाब से खुल रही सरकार की पोल : नंबरदार
चरखी दादरी। फोगाट खाप के पूर्व प्रधान व कांग्रेस नेता बलवंत नंबरदार ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में अगर सबसे विफल सरकार अगर कोई साबित हुई है तो वो है भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। भाजपा से हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दौरान जनता के समक्ष सरकार की पोल खुल रही है।
यहीं कारण है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री बनेंगे। पूर्व प्रधान ने बुधवार को गांव बिरहीं कलां सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और पार्टी की नीतियों बारे अवगत कराया। बलवंत नंबरदार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने पर सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील, राजेश सांगवान, सरवर सिंह, भूप सिंह, सुकरामपाल, रमजान अली आदि मौजूद थे।
चरखी दादरी के गांव बिरही कलां में बुधवार को ग्रामीणों से बातचीत करते फोगाट खाप के पूर्व प्रधान बलवंत नंबरदार।