ठेकेदारों ने दिया अनिश्चित कालीन धरना
Charkhi Dadri News : जनस्वाथ्य विभाग से संबंधित ठेकेदारों का बडी संख्या में पूरे हरियाणा से दादरी जिले में पहुंचना तय है। जिस प्रकार से दादरी में समस्याएं है वैसी ही कुछ स्थिति अन्य जिलों व क्षेत्रो में भी बनी हुई है जिसको लेकर ठेकेदारों द्वारा पिछले लंबे समय से अपनी समस्याएं रखी जा रही है। लेकिन विभाग व अधिकारी इन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे है इसलिए अब जरूरत आन पडी है कि पूरे हरियाणा से सभी साथी एक साथ एकत्रित होंगे व अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
यह जानकारी जन स्वास्थ्य ठेकेदार यूनियन जिला प्रधान व पूर्व चेयरमैन प्रीतम बलाली ने दी। उनकी अगुवाई में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आज अपने 28वें दिन में प्रवेश कर गया। विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए ठेकेदारों द्वारा मेंटिनेंस एस्टीमेट व इनकी पेमेंट को सहित अन्य सभी मामलों में हो रही देरी व लापरवाही को लेकर उन्होने अपने गुस्से का इजहार किया। सभी ने अपनी मांगां को लेकर नारेबाजी के साथ अपने गुस्से का इजहार किया। आज के धरने की अध्यक्षता ठेकदार कुलदीप बिरहीं कला ने की।
यूनियन जिला प्रधान व पूर्व चेयरमैन प्रीतम बलाली व राजकुमार दूधवा, रिंकू गौरिया, संजय बिरही, अजय भागवी, सुखबीर घसौला, कृष्ण कलियाणा व अन्य ठेकेदारों ने बताया कि प्रदेश सरकार व आला अधिकारी इस बात को समझने को ही तैयार नहीं है कि ठेकदारों की सालों से करोडों की बकाया पेमेंट का जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाए, जिससे कि उन्हें कोई समस्या न हो और आगे भी पूरे मनोयोग से वो अपनी जन सेवा का फर्ज निभाते रहे, लेकिन नहीं अधिकारी व सरकार तो यह चाहती है कि अगर कही कोई भी कमी सामने आ जाए तो उसका ठीकरा ठेकेदारों के सिर पर फोड दिया जाए कि देखों इन्होने काम रोक दिया, जनता को इनके चलते परेशानी हो रही है लेकिन अब यह होने नहीं दिया जाएगा।
Charkhi Dadri News : ठेकेदारों ने दिया अनिश्चित कालीन धरना
ठेकेदारों ने कहा कि प्रदेश स्तर पर होने वाले रोष प्रदर्शन की तैयारी पूरी तरह से दादरी के साथियों ने कर ली है। सोमवार को जब पूरे हरियाणा से साथी एकत्रित होकर अपनी अपनी समस्याएं रखेंगे तो प्रदेश सरकार व आला अधिकारियों की कार्यप्रणाली को भी सारी जनता के सामने रखा जाएगा कि किस प्रकार ठेकेदारों को आगे कर उनके सिर लापरवाही का ठीकरा फोडने का काम होने की आशंका बन चुंकी है। हम सभी डीसी महोदय को भी अवगत करवाएंगे लेकिन अन्याय के समने झुकेगे नही।
इस मौके पर विजय आदमपुर, बलजीत समसपुर, प्रवीन अटेला, चरण सिंह व संजय बिरही कलां, सुनिल गौरिया, जोगेंद्र मकडाना, शमशेर व पवन पैंतावास कलां, प्रीतम झामरी आदि ठेकेदार थे।
Charkhi Dadri News
अंबाला समाचार, भिवानी समाचार, चरखी दादरी समाचार, फरीदाबाद समाचार, फतेहाबाद समाचार, गुरुग्राम समाचार, हिसार समाचार, झज्जर समाचार, जींद समाचार, कैथल समाचार, करनाल समाचार, कुरुक्षेत्र समाचार, महेन्द्रगढ़ समाचार, मेवात समाचार, पंचकुला समाचार, पानीपत समाचार, रेवाड़ी समाचार, रोहतक समाचार, सिरसा समाचार, सोनीपत समाचार, यमुनानगर समाचार