चरखी दादरी में भी बढ़ा प्रदूषण का स्तर, ग्रेप 4 लागू कर बढ़ाई पाबंदियां
चरखी दादरी : सरकार और प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंधों के बावजूद भी प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है। चरखी दादरीजिला एक्यूआई 300 पार पहुंच गया। इसके बाद अब आगामी आदेशों तक GRAP-4 के प्रतिबंध यहां लागू रहेंगे। प्रशासन द्वारा आगामी आदेशों तक माइनिंग और क्रशर बंद रखने के अलावा निर्माण कार्य बंद कर दिये हैं। नियमों को पूर्णतय लागू करवाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। नियमों की उल्लंघना करने वालों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पराली जलाने का नहीं कोई मामला, क्रशर व माइनिंग जोन रहेंगे बंद
बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। हालांकि दादरी जिला में पराली जलाने का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा एनजीटी के आदेशों को लागू करवाने के लिए व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए हैं। बावजूद इसके प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है। दादरी जिला में सोमवार को एक्यूआई 300 तक पहुंच गया है। वहीं प्रशासन द्वारा एक्यूआई के लिए लगाई मापक मशीन पर कपड़ा बांधा गया है जिससे सही एक्यूआई आने का संशय है। एक्यूआई को कम दिखाने के लिए मशीन से लगातार पानी की बौछार की जा रही हैं। इस मामले में अधिकारियों ने भी कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ लिया है।
AQI 300 पर पहुंचा, लागू रहेंगे GRAP-4 के प्रतिबंध को लेकर टास्क फोर्स बनाई
एसडीएम नवीन कुमार ने बतया कि ग्रेप चार लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक व पुख्ता प्रबंध किये हैं। प्रतिबंधों को लागू करवाने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया है। जो माइनिंग और क्रशरों पर सहित निर्माण व अन्य प्रतिबंधों पर नजर रखेगी। नियमों का उल्लंधन करने वालों पर टास्क फोर्स ठोस कार्रवाई करेगी।