हुड्डा सीएम बनते ही दादरी का होगा विकास : धनखड़
चरखी दादरी : प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर दादरी का विकास कराया जाएगा और लोगों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। कांग्रेस के नेता अनिल धनखड़ ने यह बात मंगलवार को दादरी शहर की आटो मार्केट में लोगों से मिलते हुए कही। धनखड़ ने बताया कि किसानों के साथ साथ मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों सहित सभी वर्गों को मौजूदा सरकार ने परेशान किया है।
भाजपा ने जातपात की राजनीति कर समाज को बांटने का काम किया है जबकि कांग्रेस छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर चलती है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों की फसलों के रेट कानून बना कर एमएसपी से दिए जाएंगे। मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाएगी। बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरियां दी जाएंगी। धनखड़ ने आमजन से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा कर कांग्रेस को सत्ता में लाएं।