जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं की स्वच्छता अभियान में होगी भागीदारी
चरखी दादरी। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार 24 जुलाई से 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद प्रतिनिधियों,सामाजिक संस्था,एनजीओ, स्वयं सहायता समूहों, मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी स्कूली छात्र-छात्राओं, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, यूथ समूह आदि की भागीदारी रहेगी। स्वच्छता अभियान के लिए रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक ने बताया कि ग्राम पंचायत में 100 प्रतिशत दृश्यता साफ-सफाई अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों, आईईसी., क्षमता वर्धन के लिए कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। इस दौरान स्वच्छता रैली अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्यों, स्कूली बच्चों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्करों, स्वयं सहायता समूहों, जल एवं स्वच्छता कमेटी के सदस्यों के साथ स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता चौपाल के तहत स्वच्छाग्रही खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के साथ मिलकर पूरे गांव में सफाई के महत्व के बारे में चर्चा करेंगे और लोगों को कचरे के प्रकार के बारे मे शिक्षित करेंगे एवं उन्हें समुदाय के नेतृत्व वाली गतिविधियों को समझने में मदद करेेगें।
उन्होंने बताया कि स्कूलों, आँगनवाड़ी केन्द्रों, हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों में स्वच्छता प्रशिक्षण के तहत अध्यापक /आंगनबाड़ी सुपरवाईजरों द्वारा पीटीएम आयोजित कर अभिभावकों, किशोर माताओं को कूड़े-करकट के अलग-अलग करने व प्रबंधन, खुले मे शौच के दुष्प्रभावों, एकल गड्ढे वाले शौचालय को दो गड्ढो वाले शौचालय में परिवर्तित करने के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत घर-घर जाकर स्वच्छता जागरूकता गतिविधियां चलाई जाएंगी। हॉट-स्पॉट की साफ-सफाई अभियान के तहत सरपंच, स्वच्छाग्रहियों, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियां, स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर गांव में सामान्यत: जहां लोग कूड़ा करकट डालते हैं, उन स्थानों की पहचान करेंगे और समुदाय को सफाई अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कार्ययोजना के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, सरपंच, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं स्वच्छाग्रही हॉट स्पॉट की पहचान कर उनकी प्राथमिकता निर्धारित करेंगे। वॉल पेंटिंग अभियान के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं सरपंच के साथ समन्वय कर ग्राम पंचायत के पांच जगह चिन्हित कर उन पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से संबंधित पांच दीवार पेंटिंग कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को स्वच्छता अभियान की शुरुआत जन प्रतिनिधियों, जिला जिला परिषद व पंचायत समिति प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, खिलाड़ी, अन्य किसी गणमान्य व्यक्ति द्वारा की जाएगी। प्लास्टिक एकत्रित करने को लेकर श्रमदान के लिए विभिन्न विभागों व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न मीडिया माध्यमों जैसे कि समाचार पत्र, न्यूज चैनलों, रेडियो, जिंगल आदि के माध्यम से अभियान के बारे में जागरूकता की जाएगी।
कौशिक 15 अगस्त तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियानने बताया कि 7 सेे 8 अगस्त को ओ.डी.एफ. प्लस पर प्रचार-प्रसार की सामग्री वितरित की जाएगी व सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर जूट के थैलों का प्रचार किया जाएगा। प्रभात फेरी, रागनी, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता की जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2024 को स्वच्छता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों/स्वच्छता कर्मचारियों/ अन्य हितधारकों को सम्मानित किया जाएगा। इसलिए अधिक से अधिक स्वच्छता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की जाए।