विधानसभा चुनाव के लिए निर्णायक साबित होगी कांग्रेस की पदयात्रा : राजू मान
चरखी दादरी : अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की किसान-मजदूर सम्मान व न्याय यात्रा के लोकसभा संयोजक राजू मान ने शनिवार को गांव लाड में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ये यात्रा विधानसभा चुनावों के लिए निर्णायक साबित होगी। जनता का भाजपा से पूरी तरह मोह भंग हो गया है और जिस तरह का रुझान और उत्साह देखने को मिल रहा है उससे साफ लग रहा है कि यात्रा में हर वर्ग शामिल होकर अपनी एकजुटता दिखा सरकार को आईना दिखा देंगे।
राजू मान ने बताया कि पांच अगस्त को निमड़-बडेसरा से यात्रा शुरू होगी और चांदवास, हंसावास खुर्द होते हुए बाढड़ा एसडीएम कार्यालय तक जाएगी जहां अपनी मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा। यात्रा के दौरान किसान आंदोलन के सहयोगियों को किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर सुरजन नंबरदार, राजेंद्र पीटीआई, पूर्व सरपंच राकेश, पूर्व सरपंच हनुमान, पूर्व सरपंच महाबीर, देशराम शर्मा, डॉ रवींद्र, शिवलाल जांगड़ा, ईश्वर मान इत्यादि मौजूद रहे।