जाम लगाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, बवाल काटा
Charkhi Dadri News : चरखी दादरी डीसी मनदीप कौर का सरकार द्वारा फतेहाबाद में तबादला करने के विरोध में कई सामाजिक, धार्मिक व किसान संगठनों ने सड़कों पर उतरते हुए रोष जताया और बवाल काटते हुए परशुराम चौक पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने जहां सरकार को तबादला रोकने की मांग उठाई वहीं कहा कि फतेहाबाद डीसी पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को दादरी जिला क्यों भुगते। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि सरकार ने तबादला नहीं रोका तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा करीब एक वर्ष पहले आईएएस मनदीप कौर को दादरी उपायुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था।
सरकार को दिया अल्टीमेटम, फतेहाबाद डीसी का खामियाजा दादरी क्यों भुगते
दो रोज पहले ही सरकार द्वारा डीसी मनदीप कौर का फतेहाबाद में तबादला कर दिया गया। जिसके विरोध में विभिन्न संगठनों ने दादरी के रोज गार्डन में एकजुट होते हुए सरकार से डीसी मनदीप कौर का तबादला रोकने की मांग उठाई। साथ ही तबादला रूकवाने के श्लोगनों की पट्टी लेकर शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए परशुराम चौक पहुंचे। जहां उन्होंने रोड जाम करते हुए काफी बवाल काटा। अधिवक्ता संजीव तक्षक व शीतल साहू ने कहा कि डीसी मनदीप कौर द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान दादरी में बेहतर कार्य किया है। फतेहाबाद डीसी को सरकार द्वारा खामियों के चलते तबादला करना था तो किसी दूसरे जिला में करते। इस दौरान सरकार से तबादला रोकने की मांग उठाई और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि तबादला नहीं रोका तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।