मैं विधायक बना तो दादरी हल्के को 20 हजार नौकरियां दूंगा – दीपक लाम्बा
चरखी दादरी : किसान आंदोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भारत जोड़ा अभियान के एन.डब्ल्यू.जी. सदस्य दीपक लाम्बा ने विकसित दादरी संकल्प यात्रा के 9वें दिन सुबह 6 बजे गांव डोहकी से अपनी यात्रा शुरू की तो वहीं शाम की यात्रा 4 बजे गांव रासीवास से आरंभ हुई। दीपक लाम्बा ने गांव डोहकी एवं रासीवास के ग्रामीणों से रूबरू होते हुए बताया कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने पिछले 10 सालों में नौकरियों के नाम पर नौजवानों को सिर्फ धोखा दिया है, आज दादरी हल्के के साथ-साथ पूरे हरियाणा प्रदेश को देश में बेरोजगारी में इस डबल इंजन सरकार ने नंबर वन राज्य बना दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मैंने दादरी के लिए एक सपना देखा है कि मैं दादरी हल्के के लिए पढ़ाई, कमाई और दवाई का बेहतर इंतजाम करूंगा।
मैं अपने हल्के के हर एक नागरिक को विकसित देखना चाहता हूँ, बेरोजगारी को खत्म कर रोजगार के अवसर पैदा करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे दादरी हल्के की जनता ने विधायक बनने का मौका दिया तो मैं दादरी हल्के को 5 साल में 20 हजार नौकरियां दूंगा। गौरतलब है कि विकसित दादरी संकल्प यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, यात्रा के दौरान नौजवान एवं बड़े बुजुर्गों से उनकी समस्याओं को जाना जा रहा है जिनका विधायक बनते ही पहली कलम से निदान किया जाएगा। दीपक लाम्बा ने बताया कि कल बुधवार की यात्रा गांव तिवाला, डुडीवाला किशन पुरा व घिकाड़ा गांव की रहेगी।