डेंगू का बढ़ रहा डंक, स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मामले रोकने में असफल
चरखी दादरी : भले ही बरसात का मौसम ना हो सर्दी का मौसम शुरू होते ही गंदे पानी में पनपे डेंगू के मच्छर अब लोगों को डंक मारने लगे हैं। इसकी चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष जहां दादरी जिले में डेंगू के इस समय के दौरान 757 केस थे वहीं अबकी बार इस समय डेंगू के 67 केस सामने आये हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को नोटिस भी जारी किये हैं बावजूद इसके डेंगू के डंक पर स्वास्थ्य विभाग अंकुश नहीं लगा पाया है। विभाग द्वारा डेंगू रोकने के लिए जहां 40 टीमें बनाकर फील्ड में उतारी हैं वहीं डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
दो माह के दौरान दादरी जिला में डेंगू के लगातार बढ़ रहे हैं मामले
दादरी जिला में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक जिले में डेंगू के 67 मामले मिल चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है बढ़ते हुए मामलों को देखकर साफ है कि डेंगू के मामलों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग असफल नजर आ रहा है।
अब तक दादरी जिला में डेंगू के 67 मामले सामने आये, पिछले वर्ष 757 केस सामने आये थे
डिप्टी सीएमओ डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में डेंगू के काफी कम मामले आए हैं। विभाग द्वारा जहां टीमों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भेजकर सैंपल लिये जा रहे हैं वहीं स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। इस वर्ष पॉजिटिव रेट कम है तथा ज्यादा से ज्यादा सैंपल किए जा रहे हैं। इसके अलावा टीमें बनाकर घर-घर भेजा जा रहा है लोगों को स्टोरेज किया गया पानी में तेल आदि डालकर बचाओ का प्रयास करना चाहिए।