चरखी दादरी : जिला शिक्षा विभाग शुरू करेगा मेगा निरीक्षण, खामी मिलने पर होगी कार्यवाही
चरखी दादरी : चरखी दादरी जिला शिक्षा विभाग अब बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के लिए सभी स्कूलों का मेगा निरीक्षण करेगा। स्कूल मे खामी पाए जाने पर शिक्षा विभाग अपने स्तर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट ने खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली और इसमें मेगा निरीक्षण का निर्णय लिया गया। बता दें कि सुबह 11 बजे डीईओ कृष्णा फोगाट ने बैठक की और इसमें दादरी खंड से बीईओ राजबाला मलिक, बौंद खंड से बीईओ राजबाला फोगाट, बाढड़ा खंड से बीईओ जलकरण सिंह और जिला विज्ञान विशेषज्ञ वीनू शर्मा आदि शामिल हुए।
इसमें बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बेहतर लाने के लिए डीईओ कृष्णा फोगाट की ओर से खंड अनुसार टीम गठित की जाएगी। यह टीम प्रतिदिन एक-एक खंड का निरीक्षण करेगी और विद्यार्थियों से संबंधित सुविधाओं की जांच करेगी। इसके बाद अगर किसी स्कूल में कोई सुविधा की कमी पाई जाती है तो स्कूल मुखिया इसका जिम्मेदार होगा और इसकी जवाबदेही स्कूल मुखिया की रहेगी। बैठक में डीईओ ने सभी बीईओ भी अपने खंड के सभी स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं और मुखियाओं को भी विद्यार्थियों के लिए पूर्ण सुविधाएं रखने आदेश दिए हैं। प्रतिदिन प्राचार्य को अपने स्कूल की सभी बोर्ड कक्षाओं का निरीक्षण करना होगा। इसमें सामने आने वाली खामियों को बीईओ सूचित करना होगा। इसके सभी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के लिए आदेश दिए। कक्षाएं सुबह 8:30 से शुरू होंगी और एक घंटे तक चलेंगी। इसमें प्राचार्य व एक शिक्षिका का होना जरूरी है। साथ ही सभी से स्कूल खुलते ही बुनियाद पंजीकरण कराने का आह्वान किया।