ईवीएम तो बहाना है, हार के सदमे में कांग्रेसी कुछ बोले सब माफ कर देंगे : उमेद पातुवास
चरखी दादरी : भाजपा के बाढड़ा से विधायक उमेद पातुवास ने कांग्रेस व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेसियों का ईवीएम तो सिर्फ बहाना है। हार के सदमे में कांग्रेसी कुछ बोले, सब माफ कर देंगे। कांग्रेस व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हार के सदमे से निकलने में तीन महीने लेगेंगे, विधानसभा में जनता ने विपक्ष की हालत भी देख ली है। भाजपा पूर्ण बहुमत में रहकर धरातल पर विकास करवाएगी।
भाजपा के बाढड़ा से विधायक उमेद पातुवास ने कांग्रेस व हुड्डा पर किये कटाक्ष
बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने बृस्पतिवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान अपने पैतृक गांव पातुवास सहित ढाणी फोगाट, चिड़िया के अलावा दर्जनभर गांवों मे जनता दरबार लगाया। इस दौरान अधिकारियों के साथ विधायक ने जनसमस्याएं सुनते हुए समाधान के निर्देश दिये। साथ ही अधिकारियों को प्रमुख समस्याओं को तय समय में पूरा करने की बात कही। विधायक उमेद पातुवास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस डिप्रेशन में होने के चलते पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा बौखलाकर ईवीएम से हार होने बारे सहित कुछ भी बोल सकते हैं। इनेलो की जो किल्कीमार गैंग थी वह अब कांग्रेस की गैंग बन गई है। कांग्रेस को सिर्फ किल्कीमार गैंग व घमंड हराकर विपक्ष को सबक देने का काम किया है। इस दौरान उनके साथ जिला पार्षद इंजीनियर सुनील हडौदी, पूर्व सरपंच मंदीप ढाणी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Subscribe Our Youtube Chaneel
👇👇👇👇👇