सवा 7 सालों से बंद अल्ट्रासाउंड मशीन कंडम, मरीजों का मर्ज बढ़ा
चरखी दादरी : दादरी जिला का एकमात्र 100 बैड का आधुनिक सिविल अस्पताल में अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट की तैनाती हुए तीन माह से अधिक समय बीत चुके हैं। बावजूद इसके अल्ट्रासाउंड सुविधा बहाल नहीं हुई है। करीब सवा 7 सालों से बंद अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से खासकर गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा बार-बार स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद भी समाधान नहीं हुआ। अब विधायक सुनील सांगवान के आश्वासन पर जिला प्रशासन के सहयोग से नई मशीन खरीद का प्रयास किया जा रहा है।
विशेषज्ञ मिला तो अब अस्पताल के पास अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं
बता दें कि दादरी सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा करीब सवा सात साल से बंद पड़ी है। इससे मरीजों का मर्ज बढ़ रहा है। विशेषज्ञ की तो तैनाती हो चुकी है, लेकिन, उनकी सेवा मरीजों को उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के पास अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है। चुनाव से पहले जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को नई मशीन खरीद के लिए बजट दिया था, लेकिन, वह कम पड़ गया। अब दोबारा से जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधायक सुनील सांगवान के माध्यम से जिला प्रशासन के सहयोग से नई मशीन खरीदने की मांग उठाई है। सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल होने पर जिले के मरीजों को बढ़ी राहत मिलेगी। प्रतिदिन सिविल अस्पताल में 100 से अधिक अल्ट्रासाउंड होने की उम्मीद है। इस लिहाज से एक माह में अगर 20 कार्यदिवस मानें तो करीब दो हजार मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्हें निजी केंद्रों पर जाकर जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।
हर महीने करीब 2 हजार मरीजों को निजी संस्थानों में करवाना पड़ रहा है अल्ट्रासाउंड
डिप्टी सीएमओ डा. आशीष मान ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट की तैनाती है, मगर अल्ट्रासाउंड मशीन कंडम हो चुकी है। नई मशीन को लेकर आला अधिकारियों को कई बार पत्र लिखे हैं और जिला प्रशासन के सहयोग से नई मशीन खरीदने की मांग उठाई है। वहीं विधायक सुनील सांगवान ने फोन पर बताया कि नई अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर डीसी से बात करते हुए सरकार के समक्ष भी मांग उठाई जाएगा। जल्द ही समाधान हो जाएगा।