Haryana Xpress

Search
Close this search box.

चरखी दादरी : कांग्रेस की पुरानी आदत, आरोप लगाकर भाग खड़ी होते हैं कांग्रेसी : कृष्ण बेदी

चरखी दादरी में बृस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी।

कांग्रेस की पुरानी आदत, आरोप लगाकर भाग खड़ी होते हैं कांग्रेसी : कृष्ण बेदी

चरखी दादरी : सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस के हालातों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की पुरानी आदत है और आरोप लगाकर भाग खड़ी होती है। कांग्रेसियों ने तो विधानसभा में डीएएसी समाज को आरक्षण, डीएपी खाद का भी मुद्दा उठाया था, सीएम द्वारा जवाब देने पर चुप हो गये। हरियाणा में कांग्रेस ईवीएम की वजह से नहीं बल्कि अपने 10 साल के राज में किये कर्मों की वजह से हारी है।

सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस के हालातों पर किये कटाक्ष

मंत्री कृष्ण बेदी ने चरखी दादरी पार्टी कार्यालय में बृस्पतिवार को डीएससी समाज के लोगों की मीटिंग ली और कहा कि नायब सरकार ने डीएससी समाज की चार पीढ़ियों की पुरानी मांग को पूरा करते हुये आरक्षण देकर एतिहासिक कार्य किया। ऐसे में डीएससी समाज द्वारा 24 नवंबर को जींद में सीएम नायब सैनी का अभिनंदन किया जाएगा जो एतिहासिक होगा। मीटिंग में उन्होंने कार्यकतार्ओं को सदस्यता अभियान तेज गति से जारी रखते हुए टारगेट अचीव करने की बात भी कही। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी क्षेत्रवाद, परिवारवाद से आगे नहीं बढ़ पाई है। आज जो हालात हैं वो उनकी कारगुजारियों के कारण हैं।

पार्टी कार्यालय में डीएससी समाज की मीटिंग कर जींद सम्मेलन का दिया न्योता

बिना कप्तान के पहली बार विधानसभा में कांग्रेस को देखा है जो अपना नेता प्रतिपक्ष तक नहीं बना पाई। कांग्रेस की जुलाना विधायक विनेश फोगाट के हलके से गायब पोस्टर को लेकर कहा कि वो विनेश को पता होगा और कहां हैं। जो भी जनप्रतिनिधि चुनाव जीतता है तो अपने हलके का रखना ख्याल चाहिए। कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस में जाने की अटकलों पर कहा कि कुलदीप पार्टी के वरिष्ठ नेता है और पार्टी को उनके भाजपा में आने से फायदा मिला है। अटकलों का नहीं कोई जवाब और कोई भी ऐसे आरोप लगा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ चरखी दादरी जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल, सतेंद्र परमार, नप चेयरमैन बक्शी सैनी, राष्ट्रदीप परमार, पंकज गुर्जर, डा. कर्णवीर सांगवान व संजय बंसल इत्यादि उपस्थित रहे।

Youtube Channel Subscribe Now

👇👇👇👇

https://www.youtube.com/@haryanaxpress

share it
Facebook
Twitter
LinkedIn
Reddit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get free tips and resources right in your inbox, along with 10,000+ others

Related Article