एक्सीडेंटल नहीं बल्कि प्रमानेंट सीएम हैं नायब सैनी : कृष्णलाल पंवार
Charkhi Dadri News : पंचायत व खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्सीडेंटल नहीं बल्कि प्रमानेंट सीएम हैं। यहीं कारण है कि गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में भी 25 सालों तक भाजपा सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री व भाजपा द्वारा हर वर्ग का सम्मान किया है, वहीं कांग्रेस अपनी हार के चलते दुष्प्रचार कर रही है।
हरियाणा में अवैध माइनिंग पर सरकार कसेगी नकेल, नहीं होगी अवैध माइनिंग
मंत्री कृष्णलाल पंवार रविवार को दादरी में हरियाणा कबड्डी एमेच्योर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप दलाल की अगुवाई में मंत्री के साथ-साथ दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास को भी सम्मानित किया गया। मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में अवैध माइनिंग पर सरकार द्वारा नकेल कसी जाएगी और अवैध माइनिंग नहीं होने दी जायेगी। माइनिंग को लेकर सरकार गंभीर है और अधिकारियों से मीटिंग कर पूरी जानकारी लेकर आगामी कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस राज व भाजपा सरकार के दौरान माइनिंग से आने वाले राजस्व का भी आंकलन किया जाएगा और आंकलन के बाद बड़ी कार्रवाई करेंगे।
हरियाणा कबड्डी एमेच्योर एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह में पहुंचे मंत्री कृष्णलाल पंवार को किया सम्मानित
वहीं कहा कि पहली बार हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस का कोई विपक्ष का नेता नहीं था। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी हासिये पर पहुंच गई है और अगला चुनाव भी भाजपा ही जीतेगी। राज्यसभा की खाली सीट पर केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवार तय करेगा। कहा कि एक हजार पंचायतों में सरकार ई लाइब्रेरी खोलेगी, वहीं महिलाओं के लिए गांवों में सांस्कृतिक केंद्र खुलेंगे। एक हजार गांवों की फिरनियों को पक्का करवाने का पहली कलम से फैसला लिया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल, तेजस्वी गहलौत, बक्शीराम सैनी, संदीप फोगाट, चेतन जोशी, नसीब राणा, सुरजीत नरवाल व प्रियंका पिलानियां इत्यादि उपस्थित रहे।