हरियाणा मांगे हिसाब न्याय चौपाल कार्यक्रम में बीजेपी का हरियाणा से सूपडा साफ करने का आहवान करते कांग्रेस के नेता
Charkhi Dadri News : कांग्रेस द्वारा लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अगुवाई में इन दिनों पार्टी द्वारा भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब न्याय चौपाल कार्यक्रम के तहत लगतार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच पार्टी के नेता अपनी बात रखते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी का हरियाणा से सूपडा साफ करने का आहवान सभी से कर रहे है। इसी अभियान के तहत आज हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला व साथियों द्वारा बाढडा विधानसभा के अनेक गांवों कलियााण, मंदौली, मंदौला, आदमपुर, चांगरोड, बालरोड, पालडी, बधवाना, जावा, बीजना, चंदेनी, रामलवास, बलाली, कलाली, डाढीबाना आदि में जनसंपर्क व आम सभाएं की गई। सभी जगहों पर उनका स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया व फूल मालाएं व पगडी पहना कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही गांव डाढीबाना में सोमवीर घसौला को ग्रामीणों ने लड्डूओं से तौलते हुए अपना प्रेम जाहिर किया।
इन सभी में सोमवीर घसौला ने कहा कि दुनिया का चाहे कोई भी देश या उसका कोई भी प्रदेश हो वहां किसी जगह भी ऐसी मिसाल आज तक देखनें को नहीं मिली है जहां कि सभी का पेट भरने वाले किसानों को अपनी बात कहने से रोकने तथा राजधानी कूच से रोकने के लिए उनके रास्ते में कंटीले तारों की बाढ बिछाई हो, केवल हरियाणा की बीजेपी सरकार ने यह कारनाम किया है। जब प्रदेश व केंद्र की सरकार कहा थी जबकि पूरी दुनिया डूब रही थी तो हमारे देश के किसानों ने देश को संभाला था, अगर वो उस समय अपना काम छोड देते तो भारत की अर्थव्यवस्था चौपट होकर रह जाती, ऐसे में उनका सम्मान करने की जगह पर जिस प्रकार से बीजेपी उनके रास्ते में कांटे बो रही है उसे पूरा देश देख रहा है।
दुनिया के सामने बीजेपी की सरकार ने पहली बार ऐसी मिसाल रखी जिसमें कि किसानों को देश की राजधानी मे जाने से रोकने के लिए प्रदेश के बार्डर को ऐसा बना दिया गया है जैसे कि वो दूसरे देश की सीमा हो, जिसके पार से दुश्मन कभी भी अटैक करने वाला हो। प्रदेश की सीमा पर थ्री लेयर की जो दीवार खडी की गई वो तो कई देशों ने अपनी सीमाओं पर भी नहीं की है। किसानों के खिलाफ आंसू गैस के हथगोले फेंकना व उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किसी भी तरह से जायज नहीं है। समय आने पर जनता विधानसभा चुनावों में इसका करारा जवाब देगी।
इस दौरान उनके साथ जिला उपप्रमुख सोनू साहुवास,उपप्रधान लीलू फौजी, सचिव विरेंद्र मैहडा, अनूप खेडी बतर, संजय, सुखबीर, रूदडौल सरपंच महेंद्र, रामपाल शर्मा, रमेश प्रधान सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।