महिला विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने, सुरक्षित माहौल देना रहेगी प्राथमिकता : एसपी
Charkhi Dadri News : पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने दादरी एसपी का कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में दिखाई दिये। एसपी ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिये कि महिला विरूद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ उनको सुरक्षित माहौल देना की प्राथमिकता रहनी चाहिए। किसी भी मामले में कोताबी बर्दाश्त नहीं होगी और शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी अर्श वर्मा ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों को दिये निर्देश, कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
एसपी अर्श वर्मा ने अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के दौरान पुलिस अधकारियों से आंकड़ों का विश्लेषण किया व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने बारे विचार-विमर्श किया। उन्होंने लंबित यूआई मामलों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि मामलों में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर समयावधि में निपटारा करें। साथ ही निर्देश दिये कि गांव-गांव व गलियों तक पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर नशा रोकने के अलावा नशे से ग्रस्त व्यक्ति का इलाज करवाना भी सुनिश्चित करें। ताकि जिला चरखी दादरी को नशा मुक्त बनाया जा सके। अपने थाना क्षेत्र किसी भी सुरत में नशा बिकने नहीं देंगे और नशा बेचने वालों के विरुद्व ठोस कार्रवाई करेंगे। अनुसंधान के दौरान साक्ष्य एकत्रित करने के लिए आधुनिक तकनीकी साधनों का प्रयोग करें। ताकि अदालत में ठोस व पुख्ता सबूत पेश किए जा सके जिससे कि अपराधी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। इस अवसर पर डीएसपी धीरज कुमार, नरेन्द्र सिंह, सुभाष चन्द्र, भारत भुषण सहित थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं प्रभारी क्राइम यूनिटें मौजूद रही।