नेशनल हाईवे पर ट्राले की टक्कर से पिकअप सवार दो चचेरे भाईयों की मौत
Charkhi Dadri News : नेशनल हाईवे 334 बी पर बीती रात दादरी-भिवानी ओवरब्रिज के समीप ट्राले व पिकअप की सीधी टक्कर से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बिलावल निवासी अशोक व अत्तर सिंह के रूप में हुई। पुलिस को दिए बयान में बिलावल निवासी नरेंद्र ने बताया कि 45 वर्षीय अशोक व 65 वर्षीय अत्तर सिंह उसके बड़े भाई थे।
बीती रात करीब 10.30 बजे उसके दोनों भाई पिकअप में सवार होेकर गांव खोरड़ा से बिलावल आ रहे थे। एनएच 334 बी पर रावलधी-भिवानी लिंक मार्ग से उन्होंने यू टर्न लिया। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्राले ने उनकी पिकअप को टक्कर मार दी।
चरखी दादरी में बड़ा हादसा: पिकअप व ट्रॉले की आमने-सामने की भिंड़त
इस हादसे में दोनों चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलाें को उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों के शव शवगृह में रखवा दिए। शनिवार को मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिए गए। दोनों मृतकों के एक-एक बेटा है जबकि अशोक तीन भाइयों में बड़ा था।
एनएच 334बी पर हुए हादइसे में चचेरे भाइयों की मौत
पिकअप को टक्कर मारने के बाद ट्राला अनियंत्रित हो गया। इससे ट्राली अलग होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के तुरंत बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। दादरी शहर थाना के हेड कांस्टेबल, जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतक अशोक के छोटे भाई नरेंद्र के बयान पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।