फांसी का फंदा लगाकर युवक ने किया सुसाइड, पोस्टमार्टम नहीं होने पर किया Charkhi Dadri-Loharu Road Jaam
Charkhi Dadri News : गांव बलकरा में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाते हुए सुसाइड कर लिया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया।
जहां पोस्टमार्टम नहीं किए जाने पर परिजन बिफर गए और शव को ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर सिविल अस्पताल के सामने नेशनल हाईवे 334 बी पर जाम लगा दिया। डीएसपी विनोद शंकर मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को डीसी से बात करवाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक भेजा गया।
गांव बलकरा निवासी युवक कपिल की 25 जुलाई को किसी बात को लेकर घर में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद वह बाइक लेकर गुस्से में घर से कहीं चला गया था जिसका शव गांव मंदौली के समीप एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला।
शव गली-सड़ी हालात में होने के कारण चिकित्सकों ने स्थानीय सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई ले जाने की बात कही।
Charkhi Dadri-Loharu Road Jaam के दौरान वाहनों की लगी लंबी लाइनें, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
जिस पर परिजन भड़क गए और उन्होंने शव सहित जाम लगा दिया। डीएसपी विनोद शंकर ने परिजनों को समझाया कि शव गली-सड़ी हालत में होने के कारण यहां पोस्टमार्टम नहीं हो सकता वहीं इस दौरान उन्होंने रोहतक पीजीआई में संपर्क किया और जाम लगा रहे लोगों को आश्वासन दिया कि वहां जाते ही शव का पोस्टमार्टम करवा दिया जाएगा। जिसके बाद वे शांत हुए जाम को खोला व शव को लेकर रोहतक के लिए निकले।