दादरी में शराब ठेके पर काम करने वाले की हत्या
चरखी दादरी : चरखी दादरी जिले के गांव श्यामकलां में शराब ठेके पर काम करने वाले प्रवासी सेल्समैन की हत्या कर दी गई। सूचना के मिलते ही बाढ़ड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और FSL टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रूद्रपुर के रहने वाले प्रशांत कुरूपाल चरखी दादरी जिले के श्यामकलां गांव के शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। रविवार रात किसी ने उसकी हत्या कर दी। सोमवार सुबह करीब 10 बजे ठेकेदार पहुंचा, तो सेल्समैन मृत अवस्था में लहूलुहान हालात में शराब ठेके के अंदर पड़ा हुआ मिला।
ठेकेदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तभी बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम को भी बुलाया गया। वहीं सेल्समैन की हत्या की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। ठेकेदार के अनुसार शराब ठेके की छत की टीन तोड़ी हुई है। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे ठेके के अंदर टीन तोड़कर घुसे और पीट-पीटकर सेल्समैन की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।