डबल मर्डर का भगौड़ा आरोपी काबू, पैरोल से हुआ था फरार
चरखी दादरी : करीब 13 वर्ष पहले गांव रानीला में डबल मर्डर कस आरोपी रोहतक जेल से पैराल पर घर आने के बाद फरार हो गया। पुलिस की सीआईए टीम ने गांव सामन पुट्टी से भगौड़े को काबू करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रोहतक जेल से एसपी दादरी को सूचना दी गई कि गांव रानीला में 2011 के दौरान हुये डबल मर्डर का मुख्य आरोपी आजीवन कारावास की सजा याफ्ता गांव रानीला निवासी नरेश पुत्र जगदीश गत 16 जुलाई को 70 दिन की पैरोल छुट्टी पर आया था लेकर वह समय पर वापिस जेल में नहीं गया। सीआईए प्रभारी कप्तान सिंह की टीम ने आरोपी नरेश को काबू किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नरेश को डबल मर्डर में फांसी की सजा हुई थी, जिसको बाद में हाईकोर्ट द्वारा उम्रकैद में तबदील कर दिया गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।