दो बहनों ने ससुरालियों पर लगायो पांच लाख नकद, बुलेट बाइक मांगने के आरोप
चरखी दादरी : चरखी दादरी जिले के गांव उण निवासी दो बहनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि सुसराल पक्ष के लोग उनसे 5 लाख रुपये नकद और दो बुलेट बाइक की मांग कर रहे हैं। वहीं उन्होंने बाइक व नकदी देने से मना करने पर गाली-गलौच व मारपीट कर घर से निकालने के भी आरोप लगाए हैं। महिला सेल पुलिस थाना में दी शिकायत के आधार पर आर्मीमैन पति व ससुर सहित 4 नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आर्मीमैन पति व ससुर सहित 4 नामजद के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में गांव उण निवासी दो सगी बहनों ने बताया कि उनकी शादी फरवरी 2023 में राजस्थान के अलवर जिला निवासी दो भाइयों के साथ हुई थी। शादी के समय उनके परिजनों ने उपहार में घरेलू सामान व नकद रुपये दिये थे। लेकिन उसकी ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने बताया कि उनमें से एक का पति आर्मी में हैं और उनका ससुर भी आर्मी में है ओर इसी का हवाला देकर पांच लाख रुपये व दो बुलेट बाइक की मांग की। उनकी मांग पूरी नहीं करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा और भरपेट खाना तक नहीं दिया गया। उन्होंने अपने मायके पक्ष के लोगों को पूरे मामले से अवगत करवाया तो मौजिज लोगों ने समझाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने उनकी ये मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर घर से निकाल दिया। एक महिला ने अपने पति पर अन्य महिला से अवैध संबंध होने के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के पतियों व सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।