Haryana Xpress

Search
Close this search box.

राजनीति से दूर रहकर वे देश के लिए खेलकर मेडल जीतना है मनु भाकर का सपना

चरखी दादरी में मनु भाकर के नैनिहाल पहुंचने पर चांदी की पिस्टल से सम्मानित करते गणमान्य लोग।

खिलाड़ियों की सोच पर निर्भर है कि वे राजनीति करें या फिर युवाओं को खेलों के प्रति मोटिवेट करें : मनु भाकर

चरखी दादरी: ओलंपिक की दो स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर का उनके नैनिहाल चरखी दादरी में भव्य स्वागत किया गया। सम्मान पाकर जहां मनु ने अपने नैनिहाल के सम्मान को ताउम्र याद रखने की बात कही वहीं संकेत भी दिये कि वे राजनीति में नहीं आएंगी। बल्कि अपने खेल पर ध्यान देते हुए ओलंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाना ही टारगेट है। कोई भी खिलाड़ी हो उसकी सोच पर निर्भर रहजा है कि वे राजनीति करें या फिर युवाओं को खेलों के प्रति मोटिवेट करें।

मनु भाकर का ओलंपिक में गोल्ड पर ही रहेगा निशाना, नैनिहाल दादरी का सम्मान ताउम्र रहेगा याद

दरअसल मनु भाकर का उसके नैनिहाल चरखी दादरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतर्राष्ट्रीय रेसलर व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर सहित कई राजनेताओं के अलावा सामाजिक संगठनों द्वारा मनु को सम्मानित किया। समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए मनु भाकर ने कहा कि उसे जो सम्मान मिल रहा है, उसी उत्साह के साथ ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए जज्बा भी बढ़ रहा है। मनु ने युवाओं व माता-पिता से भी आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ खेलों में भी ध्यान दें और देश के लिए मेडल जीतने का टारगेट रखें, सफलता अवश्य मिलेगी।

मनु भाकर ने दिये संकेत, अभी नहीं करेंगे राजनीति, राजनीति से दूर रहकर वे देश के लिए खेलकर मेडल जीतना ही उनका सपना

मनु भाकर ने मीडिया द्वारा विनेश फोगाट मामले को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि विनेश की भावना फाइटर की तरह रही है, उसके हुये वाक्य को लेकर विनेश को सबक लेना चाहिए। विनेश फोगाट के जो हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है और टेक्नीकल की जानकारी नहीं है। विनेश द्वारा कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला उनका खुद का है। विनेश फोगाट को आगे बढ़ना चाहिए और मेडल जीतने के लिए फिर से मैदान में उतरना चाहिए। वहीं मनु ने कहा कि उसका ध्यान सिर्फ देश के लिए गोल्ड जीतने का है, वे अभी राजनीति नहीं करेंगी। कहा कि ब्रोंज मेडल तक का सपना सुहाना रहा है अब मेहनत के बूते गोल्ड जीतकर ही सपना पूरा करूंगी। इस अवसर पर मनु के पिता रामकिशन भाकर, माता सुमेधा, पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी, बबलू श्योराण, आप जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू, रिंपी फोगाट, कुलदीप दलाल, बलराम गुप्ता, प्रवीण गर्ग, अजीत फोगाट, दलबीर गाधी, संजीव तक्षक व बलराज फोगाट इत्यादि मौजूद रहे।

share it
Facebook
Twitter
LinkedIn
Reddit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get free tips and resources right in your inbox, along with 10,000+ others

Related Article