ब्यूटी कांटेस्ट में मिस इंडिया बनीं चरखी दादरी की मंजू श्योराण
Charkhi Dadri News : गांव बेरला निवासी मंजू श्योराण ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिस इंडिया का खिताब जीता है। काँटेस्ट 26 से 28 अक्तूबर तक महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हुआ और इसमें विभिन्न राज्यों से करीब 1000 प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई। मंजू श्योराण हरियाणा से इकलौती प्रतिभागी रहीं।
बेरला निवास मिस इंडिया मंजू के पिता सेवानिवृत सैनिक और माता अनपढ़ हैं
कांटेस्ट में विजेता बनने के बाद मंजू श्योराण पहली बार गृह जिला दादरी पहुंचीं और उन्होंने प्रेसवार्ता कर अपनी उपलब्धि की जानकारी दी। बताया कि यह उनका दूसरा काँटेस्ट था। पहले काँटेस्ट में वो टॉप 15 में पहुंची थीं, लेकिन ताज जीतने में कामयाब नहीं रही थीं। इसके बाद उन्होंने पुणे में आयोजित कांटेस्ट में भाग लिया। उन्होंने बताया कि काँटेस्ट में तीन अलग-अलग कैटेगरी में विजेता चुनी गईं। उन्होंने 20 से 40 आयु वर्ग की गोल्डन कैटेगरी में सहभागिता निभाई। अंतिम राउंड तक इस कैटेगरी में 28 प्रतिभागी बचीं और अंत में निर्णायक मंडल ने मंजू श्योराण को विजेता घोषित किया। इसके बाद आयोजकों ने उन्हें ताज पहनाया और इसके साथ मंजू का बचपन का सपना पूरा हो गया। मंजू के पिता सेवानिवृत सैनिक हैं और माता अनपढ़ हैं। बावजूद इसके मंजू श्योराण ने अपनी मेहनत के बूते मिस इंडिया का ताज अपने नाम करने में कामयाब रही हैं।