एनाउंसर से हुई गलती; नाराजगी के बाद IOC ने माफी मांगी
Paris Olympic Games 2024 : पेरिस में 26 जुलाई को ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) ने साउथ कोरियाई टीम को नॉर्थ कोरिया की टीम बता दिया। एक न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जब दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी सीन नदी में तैरती नाव पर अपने देश का झंडा लहरा रहे थे, तब IOC के एनाउंसर ने दक्षिण कोरियाई टीम को अंग्रेजी और फ्रेंच दोनों में ‘डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया’ बता दिया। यह नॉर्थ कोरिया का ऑफिशियल नाम है। इसे लेकर साउथ कोरिया ने नाराजगी जाहिर की थी। अब IOC ने इस गलती के लिए टीम से माफी मांगी है और दोबारा ऐसा नहीं ना होने का यकीन दिलाया है। साउथ कोरिया के खेल और संस्कृति उप मंत्री जंग मि-रान ने बताया कि IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक ने शनिवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक-योल से माफी मांगी। IOC ने सोशल मीडिया पर भी इस इस घटना के बारे में लिखा कि वे इस गलती के लिए माफी मांगना चाहते हैं।
इससे पहले हुई थी 2012 में भी ऐसी गलती
Paris Olympic Games 2024 : इससे पहले साउथ कोरिया की ओलिंपिक समिति ने कहा था कि वे इसके खिलाफ पेरिस ओलिंपिक आयोजन समिति और IOC के सामने अपना विरोध दर्ज कराएगे। साउथ कोरिया की ओलिंपिक समिति ने दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए जवाबदेही तय करने की मांग की थी। IOC के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने शनिवार को इस गलती को बहुत निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि ये एक ऑपरेशनल गलती थी। इसके लिए हम केवल माफी मांग सकते हैं कि ऐसे प्रमुख मौके पर ये गलती हुई। ये पहली बार नहीं हुआ है जब ओलिंपिक में दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हुई है। इससे पहले लंदन ओलिंपिक 2012 में भी इससे मिलती-जुलती घटना हुई थी।
उस समय ग्लासगो में स्टेडियम की स्क्रीन पर उत्तर कोरिया की महिला फुटबॉल टीम के साथ दक्षिण कोरिया का झंडा दिखा दिया गया था। इसके बाद आयोजकों ने इसके लिए माफी मांगी थी और इसे एक इंसानी गलती बताया था।
2024 के ओलंपिक का आगाज पेरिस में हुआ
Paris Olympic Games 2024 : पेरिस में 2024 ओलंपिक की शुरुआत हजारों एथलीट्स की टीमें सीन नदी में नावों पर सवार होकर ओपनिंग सेरेमनी की परेड के साथ हुई। इस दौरान पुलों, नदी के किनारों और छतों पर लाइव परफॉर्मेंस हुई। ओलिंपिक माशल लिए एक मिस्टीरियस मैन नजर आया, जिसकी चर्चा हर जुबां पर है कि ये कौन था। मशाल फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर जिनेदिन जिदान, टेनिस स्टार राफेल नडाल, धावक कार्ल लुईस के हाथों से होते हुए ओल्डेस्ट लिविंग ओलिंपिक चैंपियन चार्ल्स कॉस्टे के पास पहुंची। कॉस्टे 100 साल के बाइसिकिल रेसर हैं। सिटी ऑफ लव कहा जाने वाला पेरिस शुक्रवार की रात दिल खोलकर ओलिंपिक का स्वागत कर रहा था। 100 साल बाद ओलिंपिक गेम्स पेरिस में लौटे और इस मौके पर फ्रांस ने अपनी सांस्कृतिक विविधता, क्रांति के इतिहास, वास्तुकला को दुनिया से रूबरू कराया।