चरखी दादरी : सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे निजी स्कूल
चरखी दादरी : बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए चरखी दादरी जिले में शिक्षा विभाग ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों की सभी कक्षाओं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद भी निजी स्कूल संचालक सरकार के आदेशों की अवहेलना कर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रदूषण के कारण बच्चों के बीमार होने का डर बना हुआ है, लेकिन शिक्षा विभाग खुले स्कूलों के सामने मूकदर्शक बना हुआ है।
बंद करने के आदेशों के बावजूद खोले जा रहे स्कूल
बता दें कि चरखी दादरी जिले में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। स्कूलों में बच्चों का स्वास्थ्य न बिगड़े, इसको लेकर पूरे प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां की गई हैं। शुक्रवार को दादरी में एक निजी स्कूल ने इन आदेशों की परवाह किए बिना ही स्कूल खोल कक्षाएं शुरू कर दी। प्रदूषण के कारण अगर कोई विद्यार्थी बीमार हुआ तो इसका खामियाजा कौन भुगतेगा। इसकी स्कूल प्रशासन को कोई चिंता नहीं है।
वहीं शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि चरखी दादरी जकले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों का 23 नवंबर तक छुट्टी रहेगी। अगर कोई स्कूल संचालक नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी ये बात बोलकर शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने अपना पल्ला झाड़ लिया।