रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा के दौरान उमड़ी महिलाओं की भीड़
चरखी दादरी : हर साल की भांति प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर इस बार भी हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए यात्रा नि:शुल्क की है। जिसके तहत महिलाएं सोमवार रात 12 बजे तक फ्री यात्रा का लाभ उठाया। त्यौहार का सीजन होने व महिलाओं के लिए यात्रा फ्री होने के चलते जहां बाजारों के साथ-साथ बस स्टैंड पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। करीब 12 हजार महिलाओं ने अभी तक नि:शुल्क यात्रा का लाभ उठाया। रोडवेज द्वारा विभिन्न रूटों पर 15 स्पेशल बसे चलाकर 25 कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बस स्टैंड पर पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में करीब 12 हजार महिलाओं ने नि:शुल्क यात्रा उठाया लाभ, 15 स्पेशल बसे चला 25 कर्मचारियों की लगाई ड्यूटियां
बता दें कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर रोडवेज विभाग द्वारा इस बार जहां स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है वहीं कर्मचारियों को भी बस स्टैंड पर तैनात कर दिया है। रक्षाबंधन पर नि:शुल्क यात्रा के चलते निजी बसें मार्गों से नदारद रही, जिसके चलते बस स्टैंड पर यात्रियों की खासी भीड़ नजर आई। वहीं शहर के बाजारों में काफी भीड़ रही। संस्थान प्रबंधक सतीश लुहाच ने बताया कि सरकार हर साल भाई-बहन के पवित्र त्यौहार पर महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की सौगात देता है। ताकि बहने अपने भाई के घर पहुंचकर उनकी कलाई पर राखी बांध सके। महिलाओं को यात्रा की सुविधा देने के लिए दादरी से झज्जर, रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़, नारनौल आदि रूटों पर 15 स्पेशल बसों के अलावा सभी रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है और करीब 12 हजार महिलाओं ने इसका लाभ उठाया है। यात्रियों की सुविधा अनुसार लगातार बसों का संचालन किया जा रहा है और महिलाएं सोमवार रात 12 बजे तक 15 साल के बच्चों के साथ नि:शुल्क यात्रा का लाभ लिया।