Haryana Xpress

Search
Close this search box.

टिकट के दावेदारों ने दिल्ली में डेरा डाला, टिकट पाने के लिए मारामारी

टिकट के दावेदारों ने दिल्ली में डेरा डाला, टिकट पाने के लिए मारामारी

चरखी दादरी : दादरी विधानसभा सीट से प्रमुख पार्टियों द्वारा अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है और टिकट पाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। भाजपा से एक ओर जहां करीब दर्जन भर नेता अपनी दावेदारी जता रहे हैं, वहीं कांग्रेस व आप पार्टी से भी टिकट पाने वालों की सूची लंबी है। हालांकि जजपा ने यहां से पूर्व विधायक राजदीप फोगाट को चुनाव मैदान में उतार दिया है। फील्ड को छोड़कर सभी पार्टियों के नेता दिल्ली में टिकट के लिए मारामारी कर रहे हैं।

दादरी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट को लेकर 36 ने जताई है दावेदारी, भाजपा व आप के नेताओं की लंबी सूची

किसान व जाट बहुल्य दादरी विधानसभा क्षेत्र में अब से पहले चौधरी देवीलाल व चौधरी बंसीलाल का प्रभाव रहा है। दोनों के आशीर्वाद प्राप्त उम्मीदवार ही अधिकांश बार यहां से चुनाव जीतते रहे हैं। उम्मीदवारी तय करने में सांगवान व फौगाट गौत्र की काफी भूमिका हो सकती है। एकाध अपवाद को छोड़कर यहां से आमतौर पर सांगवान व फौगाट गौत्र के विधायक चुने जाते रहे हैं। हालांकि इस बार इस सीट पर नॉन जाट के अनेक नेता भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं। 2019 के चुनाव में भाजपा से टिकट कटने के बाद सोमबीर सांगवान निर्दलीय विधायक बने और बाद में भाजपा को अपना समर्थन दिया। जिसके चलते सरकार में उनको हरियाणा पशुधन बोर्ड का चेयरमैन बनाया था, जिन्होंने बाद में चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया और अब विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया है। सोमबीर सांगवान फिलहाल कांग्रेस के समर्थन में खड़े हैं।

भाजपा के दावेदारों की जाट, नॉन जाट नेताओं की लंबी सूची

नया जिला बनने के बाद से दादरी सीट पर कांगेस के साथ-साथ भाजपा की टिकट पाने के लिए दावेदारों की संख्या बढ़ी है। भाजपा इस सीट को जीतने के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेगी। भाजपा से टिकट के लिए दावेदारों ने दौड़ धूप शुरू कर दी है। यहां दावेदारों की सूची में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान या उनके बेटे जेल अधीक्षक सुनील सांगवान, रेसलर बबीता फौगाट, भूमि सुधार निगम के एमडी सुनील डूडीवाला, राजेश बंटी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल, रामकिशन शर्मा आदि प्रमुख हैं।

खोया जनाधार पाने के लिए कांग्रेस की है लंबी सूची

लंबे समय बाद वर्ष 2005 में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी इस क्षेत्र से पिछड़ती गई। इस बार अपने खोये जनाधार को पाने के लिए कांग्रेस पार्टी मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारना चाहेगी। कयास ये लगाये जा रहे हैं कि ओलंपियन रेसलर विनेश फोगाट कांग्रेस की टिकट चुनाव मैदान में उतार सकती हैं, अभी इस बारे विनेश या पार्टी से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस की टिकट चाहने वाले 36 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। यहां से प्रमुख दावेदारी जताने वालों में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रहे पुराने कांग्रेसी अनिल धनखड़, पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, फोगाट खाप के पूर्व प्रधान बलवंत नंबरदार, पूर्व चेयरमैन अजीत फौगाट, पूर्व विधायक नृपेंद्र सांगवान, हजकां व निर्दलीय चुनाव लड़ चुके सुरेंद्र परमार, रब्बू पंवार, कांग्रेस प्रवक्ता मनीषा सांगवान, पूर्व विधायक जगजीत सिंह, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान इत्यादि भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

आप पार्टी अपनी उपस्थिति को लेकर बना रही रणनीति

आम आदमी पार्टी इस बार हरियाणा सहित दादरी विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए विशेष रणनीति बना रही है। पहली बार इस सीट पर अपना कब्जा बनाने के लिए रणनीति के तहत उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। फिलहाल यहां से टिकट के लिए दावेदारों में जिलाध्यक्ष व पूर्व रोडवेज जीएम धनराज कुंडू, रिंपी फोगाट, पूर्व पार्षद महेश गुप्ता इत्यादि शामिल हैं।

share it
Facebook
Twitter
LinkedIn
Reddit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get free tips and resources right in your inbox, along with 10,000+ others

Related Article