विनेश फोगाट मामले में बिफरी आम आदमी पार्टी
चरखी दादरी : आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू की अगुवाई में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के खिलाफ बवाल काटते हुए रोष प्रदर्शन किया। साथ ही मामले को राजनीतिक षडय़ंत्र बताते हुए विनेश को मुकाबले से बाहर किए जाने को साजिश बताया।
बवाल काटते हुए सरकार को दी चेतावनी
इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने मामले में कड़ा संज्ञान नहीं लिया तो देशव्यापी आंदोलन की शुरूआत दादरी से की जाएगी। कुंडू ने कहा विनेश को कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा के ताकतवर नेताओं से टकराना भारी पड़ गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विनेश फोगाट के साथ हुए घटनाक्रम की पूरी जांच उच्च स्तर पर की जानी चाहिए और विनेश के साथ पेरिस जाने वाले पूरे दल पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस अवसर पर राकेश चांदवास, सार्थक सांगवान, सुरेंद्र साहू, आनंद भांभू, उषा रानी, अनिता देवी, सुमित सुहाग, रिंपी फौगाट, उमेश गोपालवास इत्यादि मौजूद रहे।