विनेश फोगाट ने संन्यास वापस लेने के दिए संकेत, लड़ाई जारी रखने का ऐलान
चरखी दादरी : पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट की शनिवार को वतन वापसी हो गई। विनेश का दिल्ली एयरपोर्ट से अपने पैतृक गांव बलाली तक 125 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। रास्ते में करीब 100 जगहों पर खाप पंचायतों और ग्रामीणों द्वारा विनेश फोगाट का स्वागत किया गया। करीब 13 घंटे चले रोड के बाद वह रविवार रात साढ़े 12 बजे पैतृक गांव बलाली पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले हनुमान मंदिर में माथा टेका। गांव के खेल स्टेडियम में विनेश को ग्रामीणों और अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा विनेश फोगाट को ओलंपिक में मिलने वाले गोल्ड मेडल समान ही मेडल देकर सम्मानित किया गया। मंच पर विनेश की तबीयत भी बिगड़ गई थी। इसके बाद विनेश ने कुर्सी पर बैठकर ही लोगों को संबोधित किया।
विनेश के गांव बलाली में देर रात सम्मान समारोह में बोली, ओलिंपिक मेडल का घाव गहरा
विनेश फोगाट ने अपने गांव बलाली पहुंचते ही इस दौरान विनेश फोगाट ने संन्यास वापस लेने के संकेत भी दिए हैं। विनेश फोगाट ने अपने संबोधन में कहा कि ओलिंपिक मेडल का घाव गहरा, रेसलिंग छोड़ने पर कुछ नहीं कह सकती लेकिन मेरी लड़ाई जारी रहेगी। घाव को भरने में बहुत टाइम लगता, लेकिन आज जो गांव और देश का प्यार देखा, इससे घाव भरने में हिम्मत मिलेगी। जिस रेसलिंग को मैं छोड़ना चाहती थी, या छोड़ दिया है, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती। आज के प्यार से मुझे बहुत हिम्मत मिली है। जिंदगी की लड़ाई बहुत लंबी है। हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। एक छोटा सा हिस्सा मैं पार कर आई हूं। यह भी अधूरा रह गया। हम एक साल से लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं, वह आगे भी जारी रहेगी। विनेश के सम्मान कार्यक्रम में क्रशर व माइनिंग एसोसिएशन द्वारा प्रधान सोमबीर घसौला की अगुवाई में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेसलर बजरंग पूनिया, सोमबीर राठी, ताऊ द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट, भाई हरविंद्र, मां प्रेमलता, विधायक सोमबीर सांगवान, सरपंच बिंदराज, सोमबीर घसोला, सत्यवान शास्त्री, बलवंत नंबरदार, अनिल धनखड़, राज सरपंच चंदेनी, सोनू साहूवास, राजेश गोपी, विजय सांगवान मंदोला व सतेंद्र दातौली सहित अनेक गांवों के सरपंच व खाप प्रतिनिधि मौजूद रहे।
गांव के हर घर से निकले रेसलर, बनाए रिकार्ड।
विनेश को ओलंपिक में मिलने वाले गोल्ड मेडल समान किया किया सम्मानित
विनेश फोगाट ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं, मैंने ऐसे गांव में जन्म लिया है। आज मैं गांव का कर्ज अदा करने में अपनी भूमिका निभा पाई हूं। मैं चाहती हूं कि गांव से हर एक घर से मेरी एक बहन निकले जो मेरे रेसलिंग के रिकॉर्ड तोड़े। मेरी बहनों की मेरे से जो सहायता होगी वह मैं करूंगी और कोच की अदा भी मैं निभाऊंगी। देर रात तक गांव बलाली के खेल स्टेडियम में चले कार्यक्रम के दौरान विनेश की अचानक तबीयत बिगड़ने से बेहोश हो गई। हालांकि विनेश के पति सोमबीर राठी व बजरंग पुनिया ने मामले को संभाला तो उनको होश आया। बावजूद इसके विनेश ने संबोधित किया और ग्रामीणों का धन्यवाद किया।
विधायक सहित कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी
विनेश फोगाट के दादरी जिला में प्रवेश के दौरान गांव इमलोटा में सांगवान, फोगाट, सतगामा सहित कई खापों द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सांगवान खाप प्रधान व विधायक सोमबीर सांगवान की जेब से मोबाइल फोन चोरी हो गया। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान करीब 10 लोगों के मोबाइल फोन व पैसे भी चुराये गये हैं। विधायक द्वारा इस संबंध में सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।