विनेश फोगाट ने भाई हरविंद्र के हाथ पर राखी बांधी, मिल गया गिफ्ट
चरखी दादरी : अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने गांव बलाली में अपने भाई हरविंद्र के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। भाई को राखी बांधकर वे काफी खुश नजर आई। विनेश पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटने के बाद बलाली में अपने परिजनों के साथ समय व्यतीत कर ओलंपिक के दौरान हुए पूरे घटनाक्रम को भूलाने का प्रयास कर रही है और वे आज काफी खुश भी नजर आई। चरखी दादरी जिले में है विनेश फोगाट का गांव बलाली।
परिजनों के साथ रहकर पेरिस ओलंपिक के घटनाक्रम से उभरने का कर रही प्रयास
बता दे कि पेरिस ओलंपिक के पूरे घटनाक्रम से विनेश फोगाट इतनी हताश हुई कि उन्होंने कुश्ती छोड़ने तक का ऐलान कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद वे स्वेदश लौटी हैं। वे अपने पैतृक गांव बलाली में है और अपनी मां, भाई, भाभी, भतीजी व भतीजे सहित मिलकर पेरिस ओलंपिक के दौरान हुए उस पूरे घटनाक्रम को भूलाकर उससे उभरने का प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में विनेश ने अपने भाई हरविंद्र के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और काफी खुश भी नजर आई। साथ ही विनेश को भाई ने स्पेशल गिफ्ट दिया है।