विनेश को बनाया जा रहा राजनीति का शिकार, मिले न्याय : धनखड़
चरखी दादरी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव अनिल धनखड़ ने कहा कि ओलंपिक में विनेश फोगाट के साथ जो घटनाक्रम हो रहा है, कुछ लोग इसे राजनीति का शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस समय बेटी विनेश के मामले में सरकार को अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने विनेश को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का आफर दिया है, अगर विनेश आना चाहे तो स्वागत है। बावजूद इसके कुछ लोग राजनीति के चक्कर में विनेश को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं जो गलत है।
अनिल धनखड़ ने रविवार को गांव घिकाड़ा में ग्रामीणों से चर्चा की और बेटी विनेश फोगाट को सम्मान दिलवाने में सहयोग का आह्वान किया। कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान खिलाड़ियों को पूरा मान-सम्मान दिया गया। भाजपा सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में खिलाड़ियों की अनदेखी की गई है। इस बार विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस की सरकार बनाएगी और भूपेंद्र हुड्डा सीएम बनते ही खिलाड़ियों के अलावा हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर लागू करेंगे।